क्या आप जानते हैं कि बंगाल के कालना में, जो अपने मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है, आपको भारत के सबसे प्रसिद्ध बुनकरों में से एक - जामदानी के बुनकर भी मिलेंगे? जामदानी दो अद्भुत परंपराओं के मिलन का प्रतीक है - बढ़िया मलमल और भव्य कढ़ाई और डिजाइन जो फारस से आए थे। आइये जानते है की कैसे इस बुनाई को पुनर्जीवित किया जा रहा है और इसे कौनसी चुनौतियों का सामना करना पड रहा है।