LHI बुक क्लब
अख्तरी: सोज़ और साज़ का अफसाना पर लेखक, यतीन्द्र मिश्र
Team LHI
हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के विभिन्न अंग जैसे ख्याल, ग़ज़ल, ठुमरी, आदि की बात करें, तो एक नाम है जो इस सब के लिए जाना जाता है। वह हैं अख्तरी बाई फ़ैज़ाबादी जिन्हें आज हम बेग़म अख़्तर के नाम से जानते हैं। लेकिन दुख की बात ये है, कि समय बीतने के साथ हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत हमारी यादों से फीका पड़ गया है। बेगम अख़्तर पर लिखी अपनी पुस्तक से लेखक यतींद्र मिश्र ने उन्हें जीवंत करने का एक प्रयास किया है